ज़ायडस केडिला साढ़े चार हजार करोड़ की बोली के साथ कॉम्प्लान रेस में आगे
-
- October 11, 2018 / 2 min read
ज़ायडस ने दुनिया की सबसे बड़ी बेवरेज कंपनी कोका-कोला और बच्चों के मिल्क ड्रिंक कॉम्प्लान को बोली में पीछे कियाक्राफ्ट हेन्ज़ कंपनी के भारत के उपभोक्ता ब्रांड बिजनेस को हथियाने के लिए ज़ायडस केडिला ग्रुप साढ़े चार हजार करोड़ की बोली के साथ सबसे आगे है।
ज़ायडस ने बोली में दुनिया की सबसे बड़ी बेवरेज कंपनी कोका-कोला और यहां तक की बच्चों के मिल्क ड्रिंक कॉम्प्लान को भी पीछे छोड़ दिया है।
क्राफ्ट हेन्ज़ की ये डील महीने भर में तय हो जाने की संभावना है। अहमदाबाद स्थित केडिला ग्रुप इस डील के लिए इन्वेस्टमेंट बैंक एवेंडस के साथ जुगाड़ बैठाने की कोशिश कर रहा है। वह इस काम के लिए किसी प्रायवेट इक्विटी पार्टनर से फायनेंशियल सपोर्ट भी ले सकता है।
पिछले महीने क्राफ्ट हेन्ज़ ने अपनी इटली में रजिस्टर्ड यूरोपीय परिसंपत्ति को टैक्स से होने वाले नुकसानों से बचाने के लिए बेचने का निर्णय लिया। यहीं से भारतीय परिचालन भी होते हैं। कंपनी की वास्तविक योजना केवल भारतीय परिचालन और ब्रांड्स को बेचने की थी।
ट्रेंडिंग आर्टिकलDaily UpdatesWhich is the highest format preference of Fun-Seeker?