गुजरात में गैर-मादक द्रव्यों को लेकर युनाइटेड ब्रुरीज़ (यूबी) और हेनुअर बुश इनबेव अब होंगी आमने-सामने
गुजरात में गैर-मादक द्रव्यों को लेकर युनाइटेड ब्रुरीज़ (यूबी) और हेनुअर बुश इनबेव अब होंगी आमने-सामने

हैनिकन द्वारा नियंत्रित युनाइटेड  ब्रुरीज़ (यूबी) और हेनुअर बुश इनबेव भारत की दो सबसे बड़ी बियर निर्माता कम्पनीज़ अब मादक द्रव्य प्रतिबंधित राज्य गुजरात में गैर-मादक द्रव्यों को लेकर एक-दूसरे के विरुद्ध मैदान में उतरने वाली है। गुजरात राज्य में सन् 1960 से शराब के उत्पादन, बिक्री व सेवन पर रोक है।

दोनों  ब्रूअर्ज जल्द ही गुजरात के बाजार में गैर-मादक बियर के साथ उतरने वाले हैं। युनाइटेड  ब्रुरीज़ इस सप्ताह तक ‘किंगफिशर रेडलर’ नाम से गुजरात में धावा बोलेगी, तो एबी इनबेव की इस रेस में कुछ महीने बाद जुड़ने की संभावना है।   

यूबी के मुख्य बिजनेस अफसर रमेश विश्वनाथन ने बताया, "गुजरात के बाजार में इस तरह के उत्पाद के लिए बहुत संभावनाएं है, क्योंकि यहां इस तरह के उत्पाद उपलब्ध ही नहीं है। 

यूबी का ‘किंगफिशर रेडलर’ ताजे जौ मिले दूध और नींबू के रस से मिलकर बना है। 

विश्वनाथ ने आगे कहा, "देश का यह पश्चिमी राज्य गैर-मादक बियर के सबसे बड़े बाज़ारों में से एक है और यहां मुख्यत: व्यापारी और आयतक ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। फिलहाल यह बाज़ार सिर्फ आयतित उत्पादों का है, महंगा है, छिन्न-विछिन्न है और इसे कोई संभाल भी नहीं मिली हुई है। सबसे बड़ी बात कि जिसका स्वाद लोगों को रास नहीं, वो बियर मिल रही है।

एबी इनबेव के निदेशक बेन वरहार्ट ने कहा कि हम विश्व के दूसरे सबसे बड़े उपभोक्ता समूह को लिए भारत में गैर-मादक बियर के लिए एक बहुत बड़ा बाजार देखते हैं, क्योंकि यहां कई कारणों से मादक द्रव्यों से परहेज़ भी बहुत अधिक है। हमारा उदेश्य इस बाज़ार को एक दिशा देना है, जहां उपभोक्ता को उसके चुनाव एवं वरीयता के अनुसार शामिल किया जा सके। 

 
Stay on top – Get the daily news from Indian Retailer in your inbox
Also Worth Reading