2019 में 30 करोड़ के रेवेन्यू का उद्देश्य रखता है बर्गर सिंह

कंपनी वित्तीय वर्ष 2020 तक इसे 72 करोड़ तक करना चाहती है।
  • Franchise India Team Editor
Restaurant India

क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) स्टार्ट-अप बर्गर सिंह का उद्देश्य इस वित्तीय वर्ष में 30 करोड़ के मेट रेवेन्यू को पाना है। कंपनी वित्तीय वर्ष 2020 तक इसे 72 करोड़ तक करना चाहती है।

बर्गर सिंह के सीईओ और फाउंडर कबीर जीत सिंह ने कहा, 'इस वित्तीय वर्ष में हमारा ब्रेक-ईवन तोड़ने का उद्देश्य है।'

उन्होंने कहा, 'अभी तक का ज्यादातर बिजनेस वर्ड ऑफ माउथ के माध्यम से ही आया है, कंपनी अपने विज्ञापन और मार्केटिंग में रेवेन्यू का सिर्फ दस प्रतिशत ही खर्च करती है। हम विज्ञापन करने के लिए टीवी का इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि इसके माध्यम की ज्यादा पहुंच है और इस समय ये हमारे बिल में फिट भी नहीं होता क्योंकि हम कुछ ही मार्केट में मौजूद हैं। फिलहाल हम सोशल मीडिया इस्तेमाल करने के अलावा ऑनलाइन विज्ञापन करते हैं और अपने सूचना पत्र बांटते हैं।'

बर्गर सिंह वित्तीय वर्ष 2020 तक अपने 30 स्टोर्स खोलने के बारे में योजना बना रहा है। इसके बाद स्टोर्स की सुल संख्या 57 हो जाएगी। कंपनी का टारगेट एक महीने में दो आउटलेट खोलने का है।

कबीर जीत सिंह ने आगे कहा, 'अगले 13-14 महीनों के अंदर ही हर किसी तक बर्गर सिंह की पहुंच होगी।'

ये QSR फर्म 45-50 करोड़ रुपए की रेंज में नए फंड बढ़ाने की योजना में लगी है।

उन्होंने कहा, 'हम एक रणनीतिक इंवेस्टर की तलाश कर रहे हैं, जो पैसे से ज्यादा कुछ लेकर आए। हम ऐसे इंवेस्टर्स की तलाश में हैं जो हमें एक सफल कंपनी बनाने के लिए अपना दस साल का समय दे सके।'

आपके लिए अनुशंसित