'फो किंग' ने दिल्ली में लॉन्च किया तीसरा आउटलेट
-
- January 5, 2019 / 1 min read
फो किंग अब दूसरे राज्यों में अपने 10 आउटलेट खोलने का उद्देश्य बना रहा है।मल्टी कूजीन रेस्टोरेंट फो किंग ने दिल्ली के हौज खास में अपना तीसरा आउटलेट खोला है। इसके पहले दो आउटलेट गुरुग्राम और साकेत में हैं।
3,000 वर्ग फुट में फैले इस रेस्टोरेंट के मेन्यु में वियतनामी, मेक्सिकन, भारतीय और पैन-इंडियन व्यंजन शामिल हैं।
फो किंग की को-फाउंडर और डायरेक्टर भव्या कोहली ने कहा, 'हम हौज खास में अपना नया आउटलेट खोलकर बहुत खुश हैं। ये दिल्ली में नाइटस्पॉट के रूप में काफी फेमस हो रहा है। हम अपने रेस्टोरेंट के प्रति लोगों की दिलचस्पी देखकर भी काफी खुश हैं। फो किंग उन लोगों के लिए परफेक्ट जगह बन गई है जो शानदार कूजीन का अनुभव करना चाहते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें अपने विशाल मेन्यु और युवा वाइब के लिए ग्राहकों से अपार प्रेम मिला है। रेस्टोरेंट खुलना और इसके स्पेशल कॉम्बो डील इस तथ्य की गवाह है कि हम आगे भी उन्हें बेहतर सेवा देते रहेंगे।'
ट्रेंडिंग आर्टिकलDaily UpdatesWhich is the highest format preference of Fun-Seeker?