पेप्सिको इंडिया महाराष्ट्र में प्लास्टिक को क्रश करने की मशीनें लगाने की योजना बना रही है
पेप्सिको इंडिया महाराष्ट्र में प्लास्टिक को क्रश करने की मशीनें लगाने की योजना बना रही है

अगले दो साल में पेप्सिको इंडिया महाराष्ट्र के सभी 36 जिलों में बिक्री हुई बोतलों को क्रश करने हेतु मशीनें लगाएगी। इन मशीनों का उपयोग पीईटी प्लास्टिक को क्रश करने के लिए किया जाएगा।

कम्पनी ने यह कदम प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के तहत उठाया। इस कदम के तहत फ़ूड व बैवरेज फर्म राज्य में 6500 टन बोतलें इकट्ठी कर उन्हें पृथक कर रिसाइकल करने का उदेश्य रखे है। 

नीलिमा दिवेदी पेप्सिको की वाइस प्रेजिडेंट ने कहा हम राज्य के सभी 36 जिलों में अगले दो वर्षों में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के तहत रोल आउट करने की योजना बना रहे हैं। 

अहमद ई शेख, प्रेज़ीडेंट पेप्सिको इंडिया ने कहा, " कम्पनी सरकार की सोच से इत्तेफ़ाक रखती है। इसलिए इसका ध्यान पूरी तरह निरंतर रूप से प्लास्टिक वेस्ट को नष्ट करने पर केंद्रित है।‘’ 

 
Stay on top – Get the daily news from Indian Retailer in your inbox
Also Worth Reading