अगले पांच साल में 125 स्टोर खोलेगा नेचुरल आइसक्रीम
अगले पांच साल में 125 स्टोर खोलेगा नेचुरल आइसक्रीम

नेचुरल आइसक्रीम देश भर में अगले पांच साल तक 125 स्टोर खोलने की योजना बना रहा है। वर्तमान समय में भी भारत में इसके 125 स्टोर हैं।

ब्रांड जल्द ही अपने तीसरे मेट्रो 'कोलकाता' में प्रवेश करने को तैयार है। टियर 2 शहरों के अलावा नेचुरल आइसक्रीम ने मुंबई और दिल्ली को भी कवर किया है।

वित्त वर्ष 2018 में कंपनी का रेवेन्यू 129 करोड़ रुपए था। वित्त वर्ष 2019 में ये 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने करना चाह रहा है।

अवरटाइम आइसक्रीम के डायरेक्टर और नेचुरल आइसक्रीम के मालिक, श्रीनिवास कामथ ने कहा, 'कॉम्पिटीशन हमेशा से रहा है। सिर्फ बड़े खिलाड़ी या ब्रांड ही नहीं बल्कि हम सिंगल आउटलेट ब्रांड की भी गिनती कर रहे हैं, जो कॉम्पिटीशन के चलते प्रोडक्ट को जमाने और प्रस्तुति के लिए तरल नाइट्रोजन का इस्तेमाल कर रहे हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि पहले टेकअवे और होम डिलीवरी का शेयर 10-15 प्रतिशत रहता था जो अब बढ़कर 30 प्रतिशत हो गया है। जहां पहले हम सिर्फ एक किलोमीटर के दायरे में काम करते थे, अब यह बढ़कर तीन या चार किलोमीटर हो गया है। इससे हमारे लिए नई जगह और नए ग्राहकों खुल गए हैं।

 
Stay on top – Get the daily news from Indian Retailer in your inbox
Also Worth Reading