एलेक्सा करेगी आपके लिए खाना ऑर्डर, देनी होगी ये कमांड
एलेक्सा करेगी आपके लिए खाना ऑर्डर, देनी होगी ये कमांड

अक्सर ऑफिस जाने वाले लोग वीकएंड आते-आते काफी थकान महसूस करने लगते हैं। ज्यादातर लोग वीकएंड पर या तो बाहर से खाना ऑर्डर करते हैं या बाहर जाकर ही खाना पसंद करते हैं। टेक्नोलॉजी ने सब कुछ इतना आसान बना दिया है कि आप बस एक टच से शहर के किसी भी कोने से घर पर खाने की डिलीवरी करवा सकते हैं। इतना ही नहीं, आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी विकसित हो चुकी है कि अब आपको टच करने की भी जरूरत नहीं है। सिर्फ आपके बोलने भर से खाना आपके सामने हाजिर हो जाएगा और ये मुमकिन किया है अमेजॉन के प्रोडक्ट 'एलेक्सा' ने। लेकिन फिलहाल आप इस पर सिर्फ केएफसी से ही खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

एलेक्सा पर केएफसी से ऑर्डर करने के लिए आपको बस एलेक्सा ऐप ऑन करनी है और कहना है, 'एलेक्सा, स्टार्ट केएफसी', 'एलेक्सा लॉन्च केएफसी', 'एलेक्सा टैल केएफसी आई एम हंगरी' और फिर आपको कुछ बेहद स्वादिष्ट सरप्राइज़ मिलेंगे। इसलिए अब आराम से जब मन चाहे केएफसी और एलेक्सा से ऑर्डर कीजिए।

खाने और टेक्नोलॉजी के इस समझौते से केएफसी भारत एलेक्सा से ऑनलाइन ऑर्डर करने वाला देश का पहला QSR ब्रांड बन गया है।

केएफसी भारत के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर मोक्ष चोपड़ा ने कहा, 'आवाज की पहचान आज के समय में गेम चेंजर बन रही है, मिलेनियल के साथ तेजी से बढ़ रही है और इस नई टेक्नोलॉजी में सहज बन रही है। इसलिए केएफसी का बेहद स्वादिष्ट खाना अब एलेक्सा प्लेटफॉर्म पर इंटरैक्टिव तकनीक के माध्यम से ऑर्डर करने के लिए उपलब्ध है। ये ग्राहकों का मनपसंद खाना घर पर ही ऑर्डर करने को सरल बनाता है।'

एलेक्सा के माध्यम से अब ग्राहक केएफसी डिलीवरी के दायरे में कैश ऑन डिलीवरी कर सकते हैं। केएफसी से ऑर्डर का अनुभव आप सभी अमेज़ॉन इको स्मार्ट स्पीकर के साथ-साथ एलेक्सा बिल्ट-इन डिवाइसेस जैसे हरमन कार्डन एल्योर के रूप में भी ले सकते हैं।

एलेक्सा स्किल्स, अमेज़ॉन इंडिया के देश प्रबंधक दिलीप आर.एस का कहना है, 'जैसे ही यूजर्स एलेक्सा से जुड़ने के आदी हो जाते हैं, वे रोजाना के अनुभवों में वॉइस टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए नए तरीके खोजते हैं। आवाज के माध्यम से सरल तरीके से खाना ऑर्डर करना काफी सुविधाजनक हो सकता है। हम इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि एलेक्सा यूजर्स अब इसके नए कौशल के साथ कुछ ही मिनटों में केएफसी से अपना पसंदीदा खाना ऑर्डर कर सकते हैं।'

 
Stay on top – Get the daily news from Indian Retailer in your inbox
Also Worth Reading