हैदराबाद में अपनी नई ब्रांच खोलेगा 'ग्लोकल जंक्शन'

नए आउटलेट में खाने और ड्रिंक्स का नया मेन्यु होगा।
  • Franchise India Team Editor
Restaurant India

आज के समय का फेमस बार और डाइनिंग रेस्टोरेंट 'ग्लोकल जंक्शन' जल्द ही अपना नया आउटलेट खोलने जा रहा है। ये नए साल के अवसर पर हैदराबाद के जुबली हिल्स में अपनी ब्रांच खोलेगा। नए आउटलेट में खाने और ड्रिंक्स का नया मेन्यु होगा। बताया जा रहा है कि यहां का खाना काफी स्वादिष्ट होगा।

नए मेन्यु में सलाद जैसे रोस्टेड रूट्स, चाओ-चाओ और ग्रीन एप्पल एशियन सलाद, स्टार्टर्स में चिकन अदाना कबाब, लैम्ब (बकरा) अदाना कबाब, चीजी तंदूरी ब्रोकली और गन्ने की डंडियों पर चिकन/पनीर कबाब होंगे।

इस रेस्ट्रो-बार में चाय पसंद करने वालों के लिए बिरयानी चाय रखी गई है, ये काफी विचित्र किस्म की चाय होगी। कॉकटेल्स में द ग्लोकल समर, टॉक्सिक बॉक्स, टरकिश मूल और पेनकिलर होंगी। तो वहीं मॉकटेल्स में आपको चिली मॉन्क, कोकुम देसी कूलर और पीच बेसिल मेलोडी दी जाएगी।

आपके लिए अनुशंसित